#Sheriya❤️ Kahin kisi roj yun bhi hota Aapki halat hamari hoti Jo raat aapne gujari hai dard me Wo raat humne gujari hoti Like on facebook: https://www.facebook.com/sheriya.org/
तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छु जाये मेरी रूह का मिलन तेरे रूह से हो जाये ज़माने की साजिशों से बेपरवाह हो जाये मेरे ख्वाब कुछ देर से ही सही तेरी बांहों में सो जाएं मिटा कर हर फ़ासले हम प्यार में खो जाएं हम सारी बंदिशें मिटाकर एक दूजे के हो जाएं
छूकर एहसासों से तुम कुछ यूँ चले जाते हो कि उसके बाद का पल बेमतलब सा लगने लगता है उससे मतलब निकलने की कोशिश में हम कुछ यूँ खो जाते है की ज़िंदगी परायी और तू मुझे खुदा सा लगने लगता है