छूकर एहसासों से तुम कुछ यूँ चले जाते हो कि
उसके बाद का पल बेमतलब सा लगने लगता है
उससे मतलब निकलने की कोशिश में
हम कुछ यूँ खो जाते है की
ज़िंदगी परायी और तू मुझे खुदा सा लगने लगता है

Comments